जंडियाला गुरु का वार्षिक ध्वजारोहण समारोह
श्री आदिनाथ जैन मंदिर, जंडियाला गुरु का वार्षिक ध्वजारोहण समारोह बसंत पंचमी के दिन हर साल की तरह इस साल भी बहुत धूम धाम से मनाया गया । ध्वजारोहण का एस. ए. जैन समाज के प्रधान श्री गुलशन जैन जी काऊ शाह फर्म वीरू मल मुलख राज जैन परिवार की तरफ से लिया गया । प्रधान श्री जी की धर्मपत्नी श्रीमति सुनीता जैन जी ने भी इन कार्यों में महिला मंडल को पूर्ण रूप से सहयोग किया । इस अवसर पर जंडियाला गुरु महिला मंडल द्वारा पूजा पढ़ाई गई। इस अवसर पर प्रधान श्री काऊशाह जी , उपप्रधान रजनीश जैन , उपसचिव मनीष जैन , गुलशन जैन (गुलशन बुक हाऊस) , राजू सराफ , राजेश जैन (कालू सराफ), पारस जैन , अंशुल जैन , चंदन जैन और एस ए जैन स्कूल के मैनेजर सुभाष जैन , उप मैनेजर सुनील जैन , सचिव सतीश जैन , वाईट जैन , कैशियर संजीव जैन (काले शाह ), नीलू जैन आदि उपस्थित थे । - कीमती जैन, जंडियाला गुरु